Char Dham Yatra: पलामू से चार धाम यात्रा शुरू



✍️ धनंजय तिवारी

प्रतिनिधि, पलामू : डालटनगंज शहर की पहली टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी घूमानेवाला डॉट कॉम, हर साल की तरफ इस साल भी अपने यात्रियों के लिए लेकर आई है चार धाम यात्रा। गाड़ी 2 जून दिन रविवार को शहर थाना के सामने बंगला लाइब्रेरी के पास से यात्रियों को लेकर काशी विश्वनाथ, अयोध्या, हरिद्वार होते हुए श्री केदारनाथ के दर्शन कराएगी और इसका कुल खर्च मात्रा 18000/–रुपया ( रहना खाना सहित ) सीट बुक करने के लिए आप 7004987985 पर कॉल कर सकते है ,बताते चले की यहां से आप हर वर्ष देवघर की भी यात्रा कर सकते है वो भी मात्र 1500/ रुपये में साथ ही साथ आप इनसे गाड़ियों के लिए भी संपर्क कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने