प्रतिनिधि, पलामू : वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा लगातार शहरों और गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोंगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में टीम वरदान की महिला ईकाई ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिसमें मतदान सें संबंधित बैनर के साथ महिलाओ की टीम बेलवाटिका,पंपूकल,रविदास भवन, श्मशान घाट वाले रोड में गयी और राह चलते लोगों को साथ ही घर घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया। नारी शक्ति अगर अपने घर गृहस्थी के कामों से समय निकालकर घर जाकर लोगों को जागरूक कर सकती है तो आप सब अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए मतदान केंद्र क्यों नहीं जा सकते? तमाम महिलाओ की अपील है कि आप सब अवश्य वोटिंग करें। इस अभियान में संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा के अलावा, कंचन गुप्ता,संध्या अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, सुषमा देवी,प्रिया पांडे,सुषमा देवी,इंदिरा प्रकाश, रीना देवी,मंजू देवी,रूबी देवी,पूनम,रजनीगंधा,डॉली जी,रागिनी,आकांक्षा,सृष्टि ,मन्नत सिंह बग्गा और लक्ष्य श्रेष्ठ शामिल थे।
प्रतिनिधि, पलामू : वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा लगातार शहरों और गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोंगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में टीम वरदान की महिला ईकाई ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। जिसमें मतदान सें संबंधित बैनर के साथ महिलाओ की टीम बेलवाटिका,पंपूकल,रविदास भवन, श्मशान घाट वाले रोड में गयी और राह चलते लोगों को साथ ही घर घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया। नारी शक्ति अगर अपने घर गृहस्थी के कामों से समय निकालकर घर जाकर लोगों को जागरूक कर सकती है तो आप सब अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए मतदान केंद्र क्यों नहीं जा सकते? तमाम महिलाओ की अपील है कि आप सब अवश्य वोटिंग करें। इस अभियान में संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा के अलावा, कंचन गुप्ता,संध्या अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, सुषमा देवी,प्रिया पांडे,सुषमा देवी,इंदिरा प्रकाश, रीना देवी,मंजू देवी,रूबी देवी,पूनम,रजनीगंधा,डॉली जी,रागिनी,आकांक्षा,सृष्टि ,मन्नत सिंह बग्गा और लक्ष्य श्रेष्ठ शामिल थे।