राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह रांची लोकसभा प्रत्याशी निपु सिंह ने कहा कि जनता अपना सोच बदले और मेरे जैसे विकास पुरुष, ईमानदार और दो दशक से नशा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त के लिए लड़ाई लड़ने वाले को वोट दें और कहां की सहारा इंडिया में फंसे निवेशकों के पैसों के लिए एक साल से आंदोलन कर रहे हैं और कहां की अगर मुझे जनता आशीर्वाद देती है तो निश्चित रूप से मैं रांची लोकसभा के लगभग 34 साल से भाजपा और कांग्रेस की जोड़ी काम नहीं किया है उससे अधिक काम मैं पांच साल में कर के दिखाऊंगा ।
श्री सिंह ने कहा कि गरीब ही गरीबों का दर्द समझ सकता है जो कभी गरीबी नहीं देखा है वह कभी गरीबों को समझ भी नहीं सकता है और कहां की जनता सिर्फ मुझे एक बार आशीर्वाद देकर रांची का सांसद बना दे मैं 24 घंटे आप लोगों के सुख-दुख में साथ रहूंगा और मैं वादा करता हूं एक बार जीतने के बाद जब तक सांस रहेगी कभी चुनाव में प्रचार नहीं करूंगा मेरा प्रचार अपना पैसा से सभी धर्मो के लोग प्रचार करेंगे और मेरा सांस रहते रांची लोकसभा में दूसरा कोई सांसद भी नहीं बनेगा इसका मैं गारंटी देता हूं ।
Tags
रांची