Palamu: राष्ट्रीय समानता पार्टी के पलामू लोकसभा प्रत्याशी ब्रजेश कुमार तुरी ने किया नामांकन


पलामू लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय समानता पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश कुमार तुरी ने किया अपना नामांकन । पलामू समाहरणालय में पलामू उपायुक्त शशि रंजन के समक्ष किया अपना नामांकन । वही राष्ट्रीय समानता पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश कुमार तुरी ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन किया है और चुनाव में अगर वे जीत दर्ज करते हैं तो उनकी पहली प्राथमिकता सिंचाई,बिजली की व्यवस्था को सुदृढ करना है वही पलायन और बेरोजगारी से आम जनताओ को छुटकारा दिलाएंगे,बंद पड़े माइंस को फिर से वे चालू करवाएंगे और उद्योग स्थापित करवाएंगे ताकि पलायन की समस्या दूर हो सके ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने