Palamu: द कराटे एकेडमी के साक्षी वर्मा और विकाश कुमार को ब्लैक बेल्ट की डिग्री देकर सम्मानित किए : डॉ प्रवीण सिद्धार्थ


प्रतिनिधि, पलामू :
डालटनगंज शहर के रेड़मा पांकी रोड स्थित द कराटे एकेडमी में बेल्ट ग्रेडिंग समारोह में मुख्य अतिथि के रूप ऑर्थो स्पेशलिस्ट डॉक्टर प्रवीण सिद्धार्थ उपस्थित होकर खिलाड़ियों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रवीण सिद्धार्थ ने कहा कि इन बच्चों ने कराटे को सिर्फ अपना जुनून ही नहीं बनाया बल्कि इसे अपने जीवन जीने के तरीके के रूप में भी अपनाया है जो कि आज कल की युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है। इन बच्चों के प्रतिभा को देख कर हमें दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर दिया जैसे कि इन्होंने अनेकों कराटे कॉम्पिटिशन (स्टेट लेवल/नैशनल  लेवल)जीत कर किया। द कराटे एकेडमी बच्चों में इस जरूरी गुण को बढ़ावा देने का काम कर रही है इसके लिए ये बहुत ही बधाई के पात्र हैं। वही मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ अमित ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा द कराटे एकेडमी के खिलाड़ी बहुत ही होनहार है आप निरंतर इसी प्रकार मेहनत करते रहे हम सदैव आपके साथ। मौके पर द कराटे एकेडमी के संचालक सुमित बर्मन समेत एकेडमी के कई खिलाड़ी भी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने