Palamu: मारवाड़ी युवा मंच ने किया चार पनशाला का शुभारंभ


प्रतिनिधि, पलामू :
भीषण गर्मी को देखते हुए एवं डालटनगंज बाजार क्षेत्र में पानी की किल्लत को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष में मारवाड़ी युवा मंच ने अस्थाई पनशाला का शुभारंभ कर दिया है। इसके तहत आज बाजार क्षेत्र में चार पनशाला लगाया गया, जिसमें एक धर्मशाला रोड डावर मोड़ के पास में, दूसरा जय भवानी संघ चौक, बेनी मंदिर के पास, तीसरा बसंत बहार रोड श्री मुकेश उदयपुरी जी के प्रतिष्ठान के बाहर एवं चौथा  कणीराम मोड के पास में किया है। मारवाड़ी युवा मंच के अमृत धारा प्रभारी राहुल उदयपुरी मुकेश उदयपुरी व अंकित तुलस्यान ने बताया कि डाल्टेनगंज शहर में जहां भी पांशला की आवश्यकता है पानी की किल्लत है वहां हमारा लक्ष्य है कुल  10 अस्थाई पनशाला अमृतधारा खोलने का ,जिसमें चार की शुरुआत आज हो चुकी है 2 से 3 दिनों में बस स्टैंड और तीनकोनिया गैरेज के पास हमारा पंसाला शुरू हो जाएगा, एवं और जगह हम चिन्हित कर रहे हैं जहां इसका संचालन अच्छे तरीके से हो सके एवं अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ पहुंचाया जा सके। 
                मंच के सचिव श्री सज्जन जी शंघाई उर्फ टिंकू  ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच का यह राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा है जिसके तहत हम अस्थाई और स्थाई पनशाला चलाते हैं, शहर में हमारे दो स्थाई पंशाला अमृतधारा एक शहर थाना और एक अग्रसेन भवन के पास चालू है जिसमें शीतल पेय जल की व्यवस्था है तथा एक और रेलवे स्टेशन पर हमारी मशीन लगी हुई है जिसमें अभी मरम्मत की आवश्यकता है इसके अलावा हम अस्थाई पनशाला संचालित करने की ओर अग्रसर हैं जो 2 महीने के लिए संचालित होगा।
               इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विकास उदयपुरी सचिव सज्जन शंघई कोषाध्यक्ष संदीप केजरीवाल राहुल उदयपुरी मुकेश उदयपुरी अंकित तुलसियान प्रभात अग्रवाल श्याम पोद्दार दीपक नेमाला मनीष भिवानिया अशोक हाजीपुरिया सौरभ सर्राफ पुनीत लाट आशीष सांवरिया विशाल सांवरिया अरुण शंघई श्याम कामदार नीरज कामदार राधेश्याम लठ मनोज भिवानिया एवं अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने