Palamu: चार बच्चों का पिता शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण, पीड़िता ने कराई थाने में शिकायत दर्ज


प्रतिनिधि, पलामू :
छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती के साथ चार बच्चों का बाप शादी का झांसा देकर और डरा धमका कर पिछले दो वर्षों से यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर पीड़ित युवती ने महिला थाना में नामुदाग निवासी रंजन कुमार सहित उसकी पत्नी सहित नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित युवती ने बताया की 2022 में शादी का झांसा देकर रंजन ने उसके साथ यौन शोषण किया। जिसके बाद मैं कहीं भी जाती वह मेरे पीछे आकर जान देने की धमकी देकर लगातार यौन शोषण करता रहा। जब मैं गर्भवती हो गई तो रंजन से शादी करने को कहीं तो वह मेरे साथ मार पीट करते हुए बच्चे का गर्भपात करने के लिए दवा लाकर दिया। जब खाने से इंकार की तो मेरे साथ रंजन ने मार पीट किया।उसने बताया की 18 मार्च को रंजन के छोटे भाई भीम राज की शादी थी तो शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुझे अपने घर बुला कर गर्भपात कराने के लिए उसकी पत्नी बबली देवी,बहन प्रिया कुमारी,आशा कुमारी,गुड्डी कुमारी,भाई अक्षय कुमार,भीमराज कुमार,पिता बलदेव साव, मां लाकेश्वरी देवी,चाचा ओमप्रकाश साव,किरण देवी दबाव बनाने लगे जब उनकी बात नहीं मानी तो उन लोगों के द्वारा मेरे साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया और कहा की घटना के संबंध में किसी से कहीं तो जान से मार देंगे और रंजन को घर से भगा दिए।मेरे साथ मारपीट किए जाने से बेहोश हो गई,इसकी जानकारी जब मेरे पिता को हुई तो वे रंजन के घर आकर मुझे अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर में लाकर इलाज कराया। पीड़ित युवती ने बताया की इस मामले को गांव वालों ने पंचायत कर मामले का निपटारा करने की बात कही। जिस कारण थाना में आवेदन देने में विलंब हुआ।जब रंजन और उसके परिजन पंचायत में नहीं आए और उसके परिजन ने उसे भगा दिया। तब वह इसकी शिकायत थाना में की।उसने बताया की जब वह रंजन से बात करना बंद कर देती थी तो रंजन की पत्नी,बहन,भाई फोन कर दबाव बनाकर रंजन से बात करने पर मजबूर करते की अगर उससे बात नहीं करोगी तो वह जान दे देगा।पीड़ित युवती ने बताया की इतना ही नहीं मामले को दबाने के लिए रंजन के पिता,मां,भाई,बहन और पत्नी उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर रंजन के साथ बातचीत और संबंध बनाए रखने पर मजबूर किया गया।युवती ने बताया की वह यह बात जानते हुए भी रंजन के झांसे में आ गई की वह शादी शुदा है और चार बच्चों का बाप है। महिला थाना के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया की पीड़िता के बयान के आधार पर रंजन सहित उसके परिवार के नौ लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है।इस मामले में एक दोषी के द्वारा अपराध करने और उस मामले को दबाने के लिए उसके परिजनों के द्वारा अपराध करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने