पलामू संसदीय क्षेत्र के चुनाव का नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गया जहां 4 एनआर काटा गया। नामांकन के पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन नहीं किया गया।आज से शुरू हुआ नामांकन 25 अप्रैल तक चलेगा।नामांकन का पर्चा कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष भरा जायेगा।इसको लेकर समाहरणालय के समीप सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है।पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है,जो आने-जाने वालों पर नजर बनाये हुए हैं।
13 व 20 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करना सुनिश्चित करें : जिला निर्वाचन पदाधिकारी
पलामू लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि देश के भविष्य गढ़ने की तिथि 13 मई व 20 मई निर्धारित की गयी है ऐसे में आप सभी दोनों ही दिन को मतदान ज़रूर करें।उन्होंने कहा कि मतदाताओं को बूथ पर किसी तरह की कोई समस्या ना हो,इसे लेकर सभी बूथों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी बूथों पर पेयजल की व्यवस्था की गयी है।उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने व लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है।
Tags
Palamu News