Palamu: एक हजार पचास महिला मतदानकर्मियों को मिला द्वितीय चरण का चुनाव प्रशिक्षण


पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पलामू के आदेशानुसार गिरिवर+2 उच्च विद्यालय में एक हजार पचास महिला मतदानकर्मियों को पीठासीन,प्रथम एवं द्वितीय मतदान पदाधिकारी का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया।
जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी, रामानुज प्रसाद, अशोक सिंह, अमरेन्द्र पाठक, प्रशिक्षण कोषांग के प्रधान सहायक रामलखन राम,सहायक सौरव सिन्हा व दिनेश चंद्र राम ने विभिन्न प्रशिक्षण कक्षों में जाकर अनुसमर्थन प्रदान किया। जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी ने कहा कि त्रुटि रहित मतदान कराने के लिए प्रशिक्षण ही क्षमता विकास का मूलाधार है।इसलिए इसे आत्मसात करना अनिवार्य है।
छत्तरपुर एलआरडीसी श्री विजय कुमार केरकेट्टा एवं सतबरवा बीडीओ श्री अभिषेक पाण्डेय ने प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया।
मास्टर ट्रेनर प्रणव कुमार, मार्तण्ड कुमार, श्यामलाल उरांव, मनोज द्विवेदी, देवेन्द्र मिंज, दिलीप कुमार पाठक, रामप्रवेश शर्मा, आलोक कुमार,कुश कुमार सिंह, नसीम अहमद, विनोद दीक्षित, सुमंत तिवारी,राम उपेन्द्र पाण्डेय, रवीन्द्र नाथ सिंह, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, आलोक कुमार तिवारी, नन्दकिशोर कुमार, आनंद मोहन सिंह, मृत्युंजय कुमार,नीरज कुमार शाही, सतीश कुमार सिन्हा,सत्य विजय सिंह, चन्द्रशेखर शुक्ला, यासीन अंसारी,अभय द्विवेदी ,संजय कुमार सिंह, राजेश मिश्र, अमरेन्द्र नारायण, कमलेश कुमार दूबे, नीरज कुमार पाण्डेय सहित अनेक मास्टर ट्रेनरों ने मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी। प्रशिक्षण में टेंडर वोट, चैलेंज वोट, टेस्ट वोट, माकपोल, प्रपत्रों का संधारण,सील करने की विधि, मतदान संचालन, आपसी समन्वय, ईवीएम संचालन व चुनाव आचार संहिता का पालन सहित प्रत्येक विन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया तथा मतदानकर्मियों के शंकाओं का समाधान किया गया। महिला मतदानकर्मियों ने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने