Palamu: डालटनगंज में रामनवमी पूजा धूम धाम और शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई : धनंजय तिवारी


प्रतिनिधि, पलामू : नेशनल केयर फाउंडेशन के झारखंड राज्य प्रभारी एवं कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा के पलामू जिला संयोजक धनंजय तिवारी ने रामनवमी पूजा को लेकर कहा की पलामू मुख्यालय मेदिनीनगर (डालटनगंज) में रामनवमी पूजा धूम धाम और शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई । शहर के विभिन्न इलाकों से पूजा कमिटी के द्वारा तरह तरह की झाकियां और डीजे निकाली गई ।





 वही रामभक्तो ने भगवान राम के गानों पर झूमते दिखे । बाहर से आये कलाकारों ने अपनी कला से लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया । राम नवमी पूजा के दौरान शहर के थाना रोड में , अग्रवाल समाज, माता हीरामणि सेवा संस्था, स्वर्णकार संघ , चन्द्रवंशी महासभा, जीनियस क्लब, वैश्य हलुआई समाज समेत अन्य समाजों के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया वही घूमने आये श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । राम नवमी पूजा को लेकर महिला, पुरुष और बच्चों में काफी उत्साह देखा गया ।

Chandan kumar

झारखंड का No.1 न्यूज़ portal है। समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो) शामिल होगी. इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. संचार इंडिया न्यूज में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, संचार इंडिया न्यूज उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने