Palamu LokSabha: दो अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस, 13 मई को 2243034 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग


पलामू लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज नाम वापसी के अंतिम दिन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के श्री अभय कुमार भुइयां व भागीदारी पार्टी (पी) के श्री सतेंद्र कुमार पासवान ने अपना नाम वापस ले लिया। इसी तरह पलामू लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये अब 9 अभ्यर्थी रह गये जिनके लिये 13 मई को वोट डाले जायेंगे इस दिन पलामू लोकसभा के लिये कुल 2243034 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

आज इन नौ अभ्यार्थियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया गया जो निम्न है:-

अभ्यर्थी का नाम,दल का नाम, आवंटित चुनाव चिन्ह👇

1.कामेश्वर बैठा,बहुजन समाज पार्टी ,हाथी 
2.ममता भुईयां,राष्ट्रीय जनता दल, लालटेन
3.विष्णु दयाल राम,भरतीय जनता पार्टी,कमल
4.ब्रजेश कुमार तुरी,राष्ट्रीय समानता दल,कैंची
5.महेंद्र बैठा, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया( कम्युनिस्ट),बैटरी टॉर्च
6.राम वचन राम,बहुजन मुक्ति पार्टी, चारपाई
7.वृन्दा राम,पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया(डेमोक्रेटिक),फलों से युक्त टोकरी
8.सनन राम,लोकहित अधिकार पार्टी,सेब
9.गणेश रवि,निर्दलीय,केतली

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने