पलामू जिले के पाटन प्रखंड के सतौवा पंचायत के ग्राम सतौवा मे आग लगने से रुपु साह के 7 बकरी सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया ।
बताते चलें कि रूपू साह के घर से सटे हुए गाय बकरी का घर बना हुआ था किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा दी गई जिससे घर मे बांधे हुए 7 बकरी सहित घरेलू सामान जल कर खाक हो गया। जिसमे करीब दो लाख का नुकसान हुआ है ।
रूपु साह एक छोटा किसान के साथ बकरी पालन का काम करते हैं ।
इससे पुरा परिवार सदमा मे है जिला परिषद संग्राम सिंह ने परिवार को हरसंभव मदद की बात कही और कहा कि जितना नुकसान हुआ है सरकारी प्रावधान के तहत जो गाइडलाइन है उसके तहत मुवावजा दिलवाएंगे ।
जिला परिषद संग्राम सिंह ने कहा कि अभी तक किसी सरकारी कर्मी घटना स्थल पर नही आए हैं मेरे द्वारा खबर किया जा चुका है और उनके द्वारा उचित मुआवजा की बात कही । रूपु सह अत्यंत गरीब हैं उन्हें जल्दी से जल्दी मुआवजा दिलाया जाएगा ।
Tags
Palamu