प्रतिनिधि, पलामू : डालटनगंज के बारालोटा वार्ड नंबर 6 में प्रातःकालिन 8 बजे से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक बैठक हुई । इस बैठक में स्थानीय एवं कई वार्डवासी शामिल हुए । इस बैठक में सभी अपने-अपने विचार को रखें । इस बैठक में मंदिर के रखरखाव एवं पंडित जी के मासिक वेतन पर चर्चा हुआ । इस बैठक में सभी लोगों की राय से यह निर्णय लिया गया कि पंडित ओम प्रकाश तिवारी जी को 4000 (चार हजार रुपये) मासिक खर्च दिया जाएगा । इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आरती का पैसा जो आयेगा वह भी पंडित जी का होगा, तथा दान पेटी का जो पैसा आयेगा वह मंदिर के रखरखाव पर खर्च किया जायेगा । यह भी निर्णय लिया गया कि पुजारी जी का वेतन मंदिर के पदाधिकारियों ,सदस्यों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से दिया जाएगा । इस बैठक में मंदिर के अध्यक्ष सत्येन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष- श्रीकान्त तिवारी , सचिव- योगेन्द्र दुवे, मीडिया प्रभारी सह संचालक -निदेशक रविन्द्र कुमार तिवारी, उपसचिव- उपेन्द्र तिवारी, उपकोषाध्यक्ष- मनोज तिवारी,भंडार पाल- चंद्रमोली तिवारी, समाज सेवी-बिनोद तिवारी,सुधीर तिवारी एवं स्थानीय लोगों में जितेन्द्र तिवारी, मनोहर तिवारी, रंजीत तिवारी, मोनू तिवारी, बैजनाथ तिवारी,भूदानकर्ता अरूण तिवारी उर्फ अकलू तिवारी एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
प्रतिनिधि, पलामू : डालटनगंज के बारालोटा वार्ड नंबर 6 में प्रातःकालिन 8 बजे से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक बैठक हुई । इस बैठक में स्थानीय एवं कई वार्डवासी शामिल हुए । इस बैठक में सभी अपने-अपने विचार को रखें । इस बैठक में मंदिर के रखरखाव एवं पंडित जी के मासिक वेतन पर चर्चा हुआ । इस बैठक में सभी लोगों की राय से यह निर्णय लिया गया कि पंडित ओम प्रकाश तिवारी जी को 4000 (चार हजार रुपये) मासिक खर्च दिया जाएगा । इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आरती का पैसा जो आयेगा वह भी पंडित जी का होगा, तथा दान पेटी का जो पैसा आयेगा वह मंदिर के रखरखाव पर खर्च किया जायेगा । यह भी निर्णय लिया गया कि पुजारी जी का वेतन मंदिर के पदाधिकारियों ,सदस्यों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से दिया जाएगा । इस बैठक में मंदिर के अध्यक्ष सत्येन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष- श्रीकान्त तिवारी , सचिव- योगेन्द्र दुवे, मीडिया प्रभारी सह संचालक -निदेशक रविन्द्र कुमार तिवारी, उपसचिव- उपेन्द्र तिवारी, उपकोषाध्यक्ष- मनोज तिवारी,भंडार पाल- चंद्रमोली तिवारी, समाज सेवी-बिनोद तिवारी,सुधीर तिवारी एवं स्थानीय लोगों में जितेन्द्र तिवारी, मनोहर तिवारी, रंजीत तिवारी, मोनू तिवारी, बैजनाथ तिवारी,भूदानकर्ता अरूण तिवारी उर्फ अकलू तिवारी एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।