Loksabha Elections 2024: पहली बार वोट डालने वाले Voters के लिए Air India Express का खास ऑफर, लूट सको तो लूट लो...
First Voters scheme: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान आज यानी 19 अप्रैल से शुरू हो गया है। इस दौरान वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए देश की एयरलाइन्स एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने बड़ा ऐलान किया है।
एयरलाइन की तरफ से पहली बार वोट डालने जा रहे वोटर्स (18-22साल) टिकट में खास छूट दी जाएगी। जो लोग पहली बार वोट डालने के लिए अपने घर जा रहे हैं उन्हें हवाई टिकट में 19 फीसदी तक की छूट मिलेगी।
शुरू किया कैंपेन
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने वोटिंग को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिहाज से #VoteAsYouAre अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इसी अभियान के तहत एयरलाइन्स 18 से 22 साल के युवाओं को, जो कि पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे उन्हें छूट दी जा रही है।