Crime Untari Road: 70 किलो जावा महुआ को पुलिस ने किया नष्ट....

 

उटारी थाना की पुलिस ने शराब कारोबारी के खिलाफ अभियान चलाया इसी क्रम में मुरमाखुर्द एवं फेकनडीह गांव से लगभग 70 किलो फूला हुआ जावा महुआ बरामद कर उसे नष्ट किया है। मामले में उंटारी थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शराब कारोबारियो के खिलाफ जारी अभियान के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मुरमाखुर्द एवं फेकनडीह में गांव के एक घर से भारी मात्रा में फूला हुआ जावा महुआ बरामद किया. साथ ही कहा कि एक घर में अवैध शराब बनाया जा रहा है.



  पुलिस ने सूचना के आधार पर घर में छापेमारी के दौरान अवैध शराब निर्माण के लिए भिगोने के लिए डाला हुआ करीब 70 किलो जावा महुआ बरामद कर नष्ट कर दिया.  और साथ ही भट्टी को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है।

Chandan kumar

झारखंड का No.1 न्यूज़ portal है। समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो) शामिल होगी. इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. संचार इंडिया न्यूज में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, संचार इंडिया न्यूज उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने