भार्गव सेना ने परशुराम मंदिर के लिए एक और गाने का किया विमोचन


प्रतिनिधि, पलामू :
राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के द्वारा झारखण्ड के पलामू की धरती मथुरा बाड़ी रेड़मा में भगवान परशुराम जी के मन्दिर का निर्माण करवा रही है, इस मंदिर को लेकर पूरे भक्त गण भक्ति में सराबोर हैं इसी भक्तिमय माहौल को चार चांद लगाने के लिए बीते दिवस राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के द्वारा मंदिर निर्माण को लेकर एक और नए गाने का विमोचन किया गया, इस गाने को अपने स्वर से झारखण्ड के लोकप्रिय गायक भांगड़ भोला फेम महानायक उमाशंकर मिश्रा ने सजाया हैं। इस गाने को एक साथ सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक सहित कई अन्य प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया,ताकि सभी श्राद्धलूओं तक आसानी से यह गीत पहुँच जाय, आप सभी को ज्ञात है इससे पहले भी भगवान परशुराम मंदिर निर्माण को लेकर दो गाने का विमोचन भार्गव सेना के तत्वावधान में हो चुका है। इस गाने के विमोचन कार्यक्रम की शुरूवात मन्त्रों उच्चारण के साथ किया गया जहां भार्गव सेना के पलामू जिला अध्यक्ष मधुकर शुक्ला ने महानायक उमा शंकर मिश्रा को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि परशुराम मंदिर को लेकर पूरे राज्य में भक्तिमय माहौल है इसी को ध्यान में रखते हुए लगातार गाने की लॉन्चिंग की जा रही है आगे आने वाले दिनों में कई और एक से बढ़ कर एक गाने की धुन आप सब को सुनने को मिलेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संरक्षक अजय तिवारी, प्रदेश संरक्षक परमेश तिवारी, प्रदेश संरक्षक मुकेश तिवारी, प्रदेश पर्यवेक्षक अभिषेक तिवारी, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ब्राह्मण,प्रमंडलीय संयोजक संजीत पांडे,प्रमंडलीय कोषाध्यक्ष अंकित पांडे, सहित काफी संख्या में परशुराम भक्त उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने