राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी के रांची लोकसभा प्रत्याशी सह रांची जिले के जाने-माने समाजसेवी निपु सिंह ने कहा कि हमारे साथ युवा, महिला और सहारा इंडिया का निवेशक है और मैं ये तिनों के कहने पर रांची लोकसभा में उतर रहा हूं ।
श्री सिंह ने कहा कि सहारा इंडिया का निवेशक गुस्सा में है और वह मुझ पर भरोसा कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि आप आंदोलन करें और हम आपके साथ हैं और उन्होंने कहा रांची लोकसभा का महिला और युवा भी चाह रहे हैं की रांची का सांसद युवा बने और रांची लोकसभा की अच्छी तरह विकास हो और कहां की इस बार युवा में बहुत अधिक जोश देखने को मिल रहा है युवा इस बार कांग्रेस भाजपा की जोड़ी को उखाड़ फेंकना चाह रही है और सिंह ने कहां की इस बार पचहतर प्रतिशत से ज्यादा वोट गिरेंगे और खासकर देश के दो राज्य बिहार और झारखंड में चौंकाने वाला फैसला आएगा और कई दिग्गज को हार का मुंह देखना पड़ेगा ।