अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर पाटन पहुंचे डीएमओ, संचालित ईट भट्ठा का किया निरीक्षण, नियम के तहत भट्ठा को संचालित करने का दिया निर्देश


पलामू डीसी शशि रंजन के निर्देश के आलोक मे अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर शनिवार को जिला खनन पदाधिकारी आनदं कुमार पाटन पहुंचे एवं थाना क्षेत्र में संचालित ईट भट्टा का औचक निरीक्षण्ण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएमओ श्री कुमार ने ईट भट्टा संचालको को स्पष्ट निर्देश दिए कि ईट भट्ठा का संचालन सरकार द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार ही करें। उन्होंने कहा कि नियम के तहत संचालित नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। डीएमओ आनंद कुमार ने बताया कि निरीक्षण कि दौरान पाटन के सिक्की कला में संचालित आईएमडी ब्रिक्स, बररौता के मेसर्स ओएम ब्रिक्स, बररौता के जेपीटी ब्रिक्स, अजय कुमार सिंह के ईट भट्ठा ,भरदुल सिंह के ईट भट्ठा,बरसौता के ईट भट्ठा एवं विजय सिंह का ईट भट्ठा का निरीक्षण किया गया एवं भट्ठा में पक्का ईट एवं कच्चे ईट की समेत प्रदूषण समेत अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदूओं की बारिकी से जांच कर भट्ठा संचालकोें नियम के तहत ईट भट्ठा संचालन करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया एंव चेतावनी दी गयी कि अवैध तरीके से कोई भी कार्य नहीं करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने