बड़ी ख़बर: पंखे की रॉड से मारकर पिता की हत्या


प्रतिनिधि, पलामू :
जिले के पांकी थाना क्षेत्र के चांपी गांव में एक कलयुगी बेटे ने पिता और बेटे के रिश्ते को तार-तार किया है. रिकेश भुईया (21 वर्षीय) ने पंखे के रॉड से मारकर अपने पिता कृष्णा भुईया की हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर पांकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया। इधर पांकी पुलिस ने कांड संख्या 41/2024 दर्ज कर धारा 302 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जमीन बेचने को लेकर बाप-बेटे में हुआ था विवाद…


पांकी पुलिस के अनुसार रिकेश भुईया ने बयान दिया कि मां के निधन के बाद उसके पिता सभी पुश्तैनी जमीन को बेच रहे थे। विरोध करने के बाद भी वो नहीं मान रहे थे।इसी बात से वह अपने पिता से काफी परेशान रह रहा था।रविवार की सुबह उसकी अपने पिता से बहस हो गयी।इसी बीच बेटे को गुस्सा आ गया और उसने पंखे के रॉड से पिता पर वार कर दिया।जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने