देश के एकमात्र व्यक्ति सह राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी से रांची लोकसभा प्रत्याशी निपु सिंह इकलौते ऐसे सख्त हैं जो निवेशकों को सहारा इंडिया में फंसे पैसे को दिलवाने के लिए लड़ाई लड़़ रहे हैं।
आपको बताते चले की रांची जिले के जाने-माने समाजसेवी और रांची लोकसभा प्रत्याशी निपु सिंह गरीबों का मसीहा कहे जाते हैं और जब से सहारा इंडिया पैसा देना बंद किया है तब से वह गरीबों के हक के लिए लड़ाई लड़़ रहे हैं और पत्रकारों से बातचीत पर श्री सिंह ने कहा है कि जब तक देश के सभी गरीबों को पैसा सहारा इंडिया या सरकार नहीं देती है तब तक मेरी लड़ाई जारी रहेगा और कहा कि सहारा का मालिक सुब्रत राय का निधन हो गया है लेकिन वह अपना संपत्ति और पैसा लेकर नहीं गए हैं वह अपना सभी संपत्ति छोड़़कर गए है सरकार जल्द से जल्द इस पर विचार कर सभी निवेशकों को पैसा लौटाए यह न सोचे की पैसा नहीं देंगे उसके लिए मुझे जान भी देना पड़े़ तो देंगे और सरकार को हर हाल में झुकाएंगे और पैसा दिलवाकर रहेंगे।
Tags
Ranchi News