आज भी आदिम जनजाति गांव में सड़क बिजली और पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं : भाकपा


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पलामू लोकसभा क्षेत्र के सांसद उम्मीदवार अभय कुमार भूइंया जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने नौडीहा बाजार अंचल के ग्राम हरैया, अमवाडीह रबदा,नामुदाग, हरवे, डगरा आदि दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान किया साथ ही लोगों की जन समस्याओं से भी अवगत हुआ। जहां पर जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र से घिरा हुआ ग्राम डगरा और इसके अगल-बगल गांव के लोगों ने कहा कि आदिम जनजाति के इलाकों में ना तो सड़क बना है न हीं बिजली लगा है और न हीं पीने की पानी की व्यवस्था है । 10 साल से इस इलाके में भाजपा के सांसद और विधायक ने राज किया वही देश में भी भाजपा की सरकार है जबकि गांव में गरीब लोगों के बस्तियों में मूलभूत सुविधा तक उपलब्ध नहीं है ऐसी स्थिति में बदलाव के इस लहर में भाजपा के सांसद बीडी राम को हराने के लिए सभी ग्रामीण गोलबंद होकर संकल्प लें एवं भाकपा के ऊर्जावान युवा प्रत्याशी अभय कुमार भूइंया के पक्ष में मतदान करें। ग्राम डगरा के स्थानीय निवासी अवधेश सिंह खरवार ने कहा कि 10 साल में एक भी बार इस इलाका में भाजपा के संसद में पैर नहीं रखा ऐसी स्थिति में दोबारा अगर वह वोट लेने आते हैं तो उनका बहिष्कार किया जाएगा। जनसंपर्क अभियान में पार्टी के वरिष्ठ जुझारू नेता सूर्यपत सिंह राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह नगर सचिव सुरेश ठाकुर, नौडीहा बाजार अंचल सचिव अलख देवराम,  कामेश्वर सिंह, कामाख्या सिंह, मोइनुद्दीन अंसारी शहीत कई लोगों ने आम आराम से हसुआ वाली चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने