देश के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसद का हो सीबीआई जांच : निपु सिंह


प्रतिनिधि, रांची :
राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी का राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड अगेंस्ट करप्शन का केंद्रीय संगठन मंत्री एवं वर्तमान में रांची लोकसभा प्रत्याशी निपु सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा एकजुट हो और जितने भी राज्यसभा और लोकसभा के सांसद है वह सभी का ईमानदारी पूर्वक सीबीआई जांच हो ।

श्री सिंह ने कहा कि देश पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूब चुका है और कहा कि यह कहना बेईमानी होगी कि यह पार्टी ईमानदार है और यह पार्टी भ्रष्टाचारी है और कहा कि देश के सभी जनता को अच्छी तरह से पता है कि हमको कौन-कौन काम कराने के लिए कितना चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है और सिंह ने कहा कि सरकार की द्वारा दी जाने वाली सभी फायदे अमीर और मिडिल परिवार उठा रहे हैं और गरीबों का खून चूसा जा रहा है और कहा कि जब-जब इलेक्शन नजदीक आता है तभी नेता को विकास याद आता है फिर चुनाव जीतने के बाद वह चार साल नौ महीना अपने मस्ती में रहते हैं और अपना और अपने रिश्तेदार का झोली नोटों से कैसे भरे उसका दिमाग लगाते हैं और श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि अगर ईमानदारी पूर्वक देश के सभी सांसदों और मुख्यमंत्री का सीबीआई जांच हो जाए तो इतना घोटाला मिलेगा कि उससे हमारा देश का गरीबी खत्म किया जा सकता है या जितने भी गरीब व्यवसाय, किसान और मजदूर लोन लेकर सुसाइड कर रहे हैं उसको माफ किया जा सकता है और उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से अनुरोध किया कि आप सभी सांसदों का सीबीआई जांच कराए और खुद देखें और देश के जनता को भी दिखाएं की हमारा देश भ्रष्टाचार में कितना डूबा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने