पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना परिसर में आगामी ईद व रामनवमी पर्व को देखते हुए छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसका संचालक नौडीहा थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने की मौके पर सिओ शुभम बेला टोपनो मौजूद रही सबसे पहले ईद पर्व को लेकर जानकारी ली गई रामनवमी पर्व के लाइसेंस धारी व अखाडा के सदस्यों ने अपने-अपने बात रखी सभी पंचायत में रामनवमी पर्व में कार्यक्रम व रूपरेखा की विस्तृत जानकारी ली गई। छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के तहत रामनवमी पूजा के जुलूस में नहीं बजेंगे डीजे, जुलूस का मार्ग में परिवर्तन नहीं किया जाएगा ,रामनवमी पर्व में मीट मांस की दुकान रहेगी बंद, पर्व में किसी प्रकार से कोई दिक्कत होती है तो डायरेक्ट प्रशासन से बात करें आपस में उलझे ना, पर्व में सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन का पहली नजर , रामनवमी पर्व में जुलूस के टाइम पर बिजली काट दी जाएगी सीओ शुभम बेला टोपनो, और थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि दोनों समुदायों का पर्व भाईचारे के साथ मिलजुल कर मनाएं।
मौके पर…
एसआई संजय कुमार, उदय यादव प्रमोद राय, जिला परिषद सुदामा पासवान, मुखिया गौतम सिंह मुखिया प्रतिनिधि रामबली पासवान, धनजय प्रसाद, राजेश्वर राम पूर्व मुखिया विजय प्रसाद, क्यामुदीन अंसारी, जन्नत हुसैन,समाजसेवी अमरेश श्रीवास्तव, रौशन सिंह,तिलक सिंह, सुदामा राम, जनेश्वर राम अन्य रहे।
Tags
Palamu News
Very interesting news website for find local news and latest news in Hindi.
जवाब देंहटाएंThank you so much ...