प्रतिनिधि, पलामू : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के पलामू लोकसभा सीपीआई के उम्मीदवार अभय कुमार भूइंया, भाकपा जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने गढ़वा जिला के ग्राम -हुर ,तिलदाग ,लगमा,सहीजना, क्षेत्र का भ्रमण कर आम जनता के साथ जनसंपर्क अभियान करते हुए रमुणा में भी आम आवाज से जनसंपर्क अभियान किया एवं अपने पक्ष में जन समर्थन मांगा। जनसंपर्क अभियान में गढ़वा जिला कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे और सभी ने गढ़वा भवनाथपुर से भाकपा को जिताने के लिए आम एवं कार्यकर्ताओं को गोलबंद होने के लिए कहा। मौके पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर तिवारी ने कहा कि इस बार की लड़ाई पलामू लोकसभा में बाहरी और भीतरी का है साथ ही संविधान बढ़ाने की भी लड़ाई भाजपा के प्रत्याशी 10 वर्षों से विकास के नाम पर केवल प्रधानमंत्री मोदी जी का गुणगान किया है पलामू संसदीय क्षेत्र में विकास का कोई भी विजन इनके पास नहीं है वह केवल धार्मिक उन्माद फैलाकर लोगों का गुमराह करने का काम किया है लेकिन इस बार जनता जाग चुकी है बीडी राम को हराकर बक्सर भेजेगा वहीं दूसरे प्रत्याशी जो जमशेदपुर की है उनके जगह पर पलामू के धरतीपुत्र अभय कुमार भूइंया के पक्ष में मतदान करेगी। जनसंपर्क अभियान में गढ़वा जिला सचिव राजकुमार राम, राज्य कार्यकारी सदस्य गणेश सिंह, पूर्व जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला नौरंगी पाल, महेंद्र भूइंया, शैलेंद्र चौबे,आनंद चौबे, रामप्रवेश पाल अभिषेक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे और सभी ने हसुआ बाली रहे ख्याल का नारा देते हुए जनसंपर्क अभियान चलाया।
प्रतिनिधि, पलामू : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के पलामू लोकसभा सीपीआई के उम्मीदवार अभय कुमार भूइंया, भाकपा जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने गढ़वा जिला के ग्राम -हुर ,तिलदाग ,लगमा,सहीजना, क्षेत्र का भ्रमण कर आम जनता के साथ जनसंपर्क अभियान करते हुए रमुणा में भी आम आवाज से जनसंपर्क अभियान किया एवं अपने पक्ष में जन समर्थन मांगा। जनसंपर्क अभियान में गढ़वा जिला कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे और सभी ने गढ़वा भवनाथपुर से भाकपा को जिताने के लिए आम एवं कार्यकर्ताओं को गोलबंद होने के लिए कहा। मौके पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर तिवारी ने कहा कि इस बार की लड़ाई पलामू लोकसभा में बाहरी और भीतरी का है साथ ही संविधान बढ़ाने की भी लड़ाई भाजपा के प्रत्याशी 10 वर्षों से विकास के नाम पर केवल प्रधानमंत्री मोदी जी का गुणगान किया है पलामू संसदीय क्षेत्र में विकास का कोई भी विजन इनके पास नहीं है वह केवल धार्मिक उन्माद फैलाकर लोगों का गुमराह करने का काम किया है लेकिन इस बार जनता जाग चुकी है बीडी राम को हराकर बक्सर भेजेगा वहीं दूसरे प्रत्याशी जो जमशेदपुर की है उनके जगह पर पलामू के धरतीपुत्र अभय कुमार भूइंया के पक्ष में मतदान करेगी। जनसंपर्क अभियान में गढ़वा जिला सचिव राजकुमार राम, राज्य कार्यकारी सदस्य गणेश सिंह, पूर्व जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला नौरंगी पाल, महेंद्र भूइंया, शैलेंद्र चौबे,आनंद चौबे, रामप्रवेश पाल अभिषेक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे और सभी ने हसुआ बाली रहे ख्याल का नारा देते हुए जनसंपर्क अभियान चलाया।