बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली पार्टी,भाजपा के नेता और मंडल अध्यक्ष महिलाओं का शोषण कर रहे हैं : झामुमो,सन्नी शुक्ला


प्रतिनिधि, पलामू :
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली पार्टी, भाजपा के नेता और मंडल अध्यक्ष महिलाओं का शोषण कर रहे हैं। ये बड़ा सवाल है की किसी राज्य से जब भी ऐसी खबर आती है, सभी शोषण करने वाले नेता आखिर भाजपा के ही क्यों होते हैं। पुलिस प्रशासन से आग्रह है की ऐसे गलत कार्य करने वाले व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई किया जाए। मनातू में एक नाबालिक के साथ हुए दुष्कर्म करने वाले भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग झामुमो युवा मोर्चा, पलामू के अध्यक्ष सन्नी शुक्ला ने की है। झामुमो युवा मोर्चा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा पर आरोप हमला करते हुए कहा है की " भाजपा जो कहती है वो नहीं करती है, ये लोग महंगाई कम करने के नाम पर सत्ता में आए थे परंतु आज महंगाई सबसे ज्यादा है, वैसे ही ये लोग संस्कार और महिलाओं की इज्जत की बात करते हैं, परंतु इज्जत नहीं करते ये लोग। भ्रष्टाचार खत्म करने की जगह भाजपा इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में सभी कंपनियों से हफ्ता वसूली भी कर रही है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा इन्होंने ही दिया लेकिन इनके नेताओं से ही बेटियों और महिलाओं को बचाना पड़ेगा। भाजपा आपने नेता को बचाने में लगी है, जब मामला सामने आया तब इस मामले को दबाने की भी कोशिश की गई थी। पुलिस विभाग से आग्रह है की मुजरिम की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले। जनता के सामने इनकी सच्चाई आ चुकी है। लोकसभा चुनाव में इन्हें हार का सामना करना पड़ेगा।"

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने