डीसी-एसपी ने सभी से सामाजिक सौहार्द व आदर्श आचार संहिता के नियमों को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की


ईद,रामनवमी व सरहुल पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

पलामू जिला के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को ईद,रामनवमी व सरहुल पर्व के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.टाउन हॉल में आयोजित बैठक में जिलेभर में ईद,सरहुल व रामनवमी के त्योहार को पारंपरिक उत्साह,आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया.उपायुक्त श्री रंजन ने रामनवमी के अवसर पर विधि-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही.उन्होंने कहा कि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने के लिये सभी का सहयोग अपेक्षित है.उन्होंने कहा कि पर्व में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से बंद रखने पर बल दिया साथ ही सभी रामनवमी जुलूस को रात 10 बजे तक समाप्त करने की भी बात कही.उन्होंने कहा कि यह पर्व आस्था व पवित्रता के साथ मनाया जाता है यह सिलसिला जारी रहे.उपायुक्त ने शांति समिति के सदस्यों को अपने स्तर से भी असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने की अपील की.बैठक में रामनवमी महासमिति के सदस्यों द्वारा बिजली व पेयजल से संबंधित उठाए गए समस्याओं को लेकर उपायुक्त ने नगर निगम,बिजली विभाग व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए जुलूस रुट में पड़ने वाले सभी तरह के समस्याओं का निराकरण कराने की बात कही.उन्होंने तीनों एसडीओ को उनके क्षेत्र अंतर्गत निकलने वाले सभी जुलूस के साथ एक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति करने व जुलूस के निगरानी हेतु सीसीटीवी लगाने,वीडियो ग्राफर की व्यवस्था रखने की बात कही.इसके पूर्व उन्होंने अनुमण्डलवार,अंचलवार तैयारियों की समीक्षा कर उनके द्वारा किये गये तैयारियों से अवगत हुए.

ड्रोन से होगी निगरानी,महत्वपूर्ण स्थानों पर किया जायेगा ब्रैकेडिंग

उपायुक्त ने सभी एसडीओ को जुलूस हेतु निर्धारित किए गए मार्गों को ड्रोन के माध्यम से पूरी तरह से स्कैन करने लेने की बात कही.उन्होंने कहा कि डीजे पर पूर्ण रूप से बैन रहेगा इस दौरान पारंपरिक साउंड बॉक्स की अनुमति रहेगी.उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन में किसी राजनीतिक पार्टी के झंडे का इस्तेमाल हुआ तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई किया जाएगा.उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों पर ब्रैकेडिंगकरना सुनिश्चित करें.

पर्व में सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नज़र : एसपी

बैठक में एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि पर्व को भव्य एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पलामू पुलिस सदैव तत्पर है.एसपी श्रीमती रमेशन ने कहा कि यह पर्व में मनचलों का कोई स्कोप नहीं है.

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के प्रत्येक गतिविधि पर है पलामू पुलिस की पैनी नजर है.उन्होंने कहा कि चनाव के दृष्टिगत भी इस वर्ष पर्व के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो,आप सब अखाड़ा समिति के सदस्य यह ध्यान रखेंगे.

बैठक में जिलेभर से आये विभिन्न अखाड़ा समिति के सदस्यों ने भी अपनी-अपनी मांगों से जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को अवगत कराया.

बैठक में ये रहे मौजूद…

बैठक में उपरोक्त के अलावा सहायक समाहर्ता,सहायक पुलिस अधीक्षक,तीनों एसडीओ,सभी बीडीओ,सीओ,रामनवमी महासमिति का जनरल,शांति समिति सदस्य दल मोहर्रम इंतेजमिया कमिटी के समाजसेवी समेत बड़ी संख्या में विभिन्न अखाड़े के मेंबर व वालंटियर उपस्थित रहे.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने