पलामू लोकसभा से एन डी ए प्रत्याशी बी डी राम को भारी मत से जिताने में कोई कसर नहीं छोड़े : आजसू, सतीश कुमार


प्रतिनिधि, पलामू : आजसू पार्टी झारखण्ड के सभी लोक सभा सिट पर एनडीए के जित का परचम लहरायेगा। आजसू पार्टी पलामू लोकसभा प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता पलामू लोकसभा के गढवा व पलामू जिला मे एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में भारी मतों से जित दर्ज कराने मे लग गए हैं। दोनों जिला के पंचायत व ग्राम कमिटी तक सक्रिय हैं। 
सांसद प्रत्याशी के द्वारा अब तक आजसू पार्टी के साथ एनडीए की बैठक सम्पन्न नही हो पाने से कार्यकताओं में उत्साह व उमंग में थोडी कमी है।हमारे केन्द्रीय सचिव इम्तियाज अहमद नजमी बिकेश शुक्ला बिजय मेहता बबलू गुप्ता लौकेश सिह तुलसी शुक्ला गुप्तेश्वर ठाकुर शंकर बिश्वकर्मा शैलेन्द्र कुमार सिंह छोटन डा0 इस्तयाक राजा दशरथ चौधरी संतोष केशरी डा0 अफजल अंसारी चम्पा देवी अजय केशरी जय राम पासवान पंकज तिवारी गोरख चौधरी रिता देवी गढवा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा युवा आजसू के केन्द्रीय नेतृत्व रबिन्द्र नाथ ठाकुर अभिरंजन तिवारी बिकास चन्द्रवंशी पुजा कुमारी छात्र नेता अभिशेख राज जिला अध्यक्ष राहुल मिश्रा व डा0 श्यामदेव मेहता शिव शंकर प्रसाद एन के तिवारी संतन मेहता समेत सभी अनुसांगीक ईकाइ नेत्रित्वकारी कार्यकर्ता अपने मिशन सफल करने में लग गये हैं। पलामू लोकसभा प्रत्याशी भारी मतों के अन्तराल से जित दर्ज करेंगे।राष्ट्र के निर्माण व इन्डिया गठबन्धन के झारखण्ड में झुठ लुट भ्रष्टाचार अपराध के मुद्दे पर जन जन तक पहुचायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने