मारवाड़ी युवा मंच ने मतदाता जागरूकता अभियान की की शुरुआत


प्रतिनिधि, पलामू :
बृहस्पतिवार को मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया एवं शोभा यात्रा के द्वारा इसका समापन किया गया इस शोभायात्रा के साथ युवा मंच में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इसमें इन्होंने शोभा यात्रा के साथ मतदाताओं को जागरूक करने हेतु बैनर वह छोटे-छोटे बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर के घूम रहे थे, इसके अलावा एक हस्ताक्षर अभियान भी रखा गया जिसमें 150 से ज्यादा महिलाओं व पुरुषों ने अपने हस्ताक्षर कर मतदान करने के प्रति संकल्प लिया । यह जुलूस गणपति धर्मशाला से शुरू होते हुए डाबर मोड पंचमोहन आढ़त रोड कनीराम चौक हॉस्पिटल मोड़ शहर के भिन्न भिन्न मार्गो से घूमते हुए साहित्य मोड़ तालाब के पास समापन हुआ। इससे पूर्व गणपति धर्मशाला में मारवाड़ी समाज की महिलाएं अपने सांस्कृतिक व पारंपरिक त्यौहार गणगौर की पूजा धूमधाम से की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के विकास उदयपुरी सज्जन शंघई आलोक पसारी भरत सांवरिया संदीप केजरीवाल प्रभात अग्रवाल दीपक नेमाला गिरधारी गर्ग केशव लाठ श्याम पोद्दार विमल उदयपुरी पुनीत लाठ अंकित तुलस्यान ललित तुलस्यान हेमंत सोनी कृष्ण श्रॉफ राजेश अग्रवाल विशाल महलका विवेक सांवरिया श्याम तुलस्यान अन्य कई सदस्य एवं समाज की सभी महिलाएं बहुसंख्यक में उपस्थित थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने