प्रतिनिधि, पलामू : डालटनगंज शहर के टाउन हॉल मे ईद, सरहुल और राम नवमी त्योहार को लेकर शन्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई, पलामू डीसी शशि रंजन, एसपी रिश्मा रमेशन की अध्यक्षता बैठक सम्पन्न हुई, बैठक मे डीडीसी रवि आनंद, प्रशिक्षु आईएस रवि कुमार, एसडीएम अनुराग तिवारी, सीओ अमरजीत बल्होत्रा, सदर एसडीपीओ, विश्रामपुर एसडीपीओ, हुसैनाबाद एसडीपीओ,एसी कुंदन कुमार समेत पुरे ज़िले के सभी थानो के थाना प्रभारी, सभी प्रखंड के बीडीओ और सीओ समेत महाबीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष पंकज जयसवाल, पूर्व अध्यक्ष जुगल किशोर चन्द्रवंशी समेत सभी अखाडो के अध्यक्ष, सदस्य समेत दोनों समुदाय के लोग मौजूद रहे. वही बैठक मे सभी त्योहार को शांति पूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया।
Tags
Palamu News