पलामू लोकसभा के मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आज अंतिम दिन,फॉर्म 6 भरकर अपने बीएलओ या वीएचए के माध्यम से आवेदन करें : जिला निर्वाचन पदाधिकारी


प्रतिनिधि, पलामू :
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिले के विभिन्न विधानसभा में गठित कैंपस अंबेसडर के साथ बैठक कर सभी से जिले में शत-प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को प्रेरित करने में सहयोग करने की अपील की।उन्होंने कहा कि आप सब कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स है आपके कॉलेज में आपके जितने भी दोस्त 18 साल के उपर हैं उन सभी से आगामी चुनाव में मतदान करने की अपील की।उन्होंने कहा कि अगर कोई 18 वर्ष से उपर है और उसका  नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो उन्हें फॉर्म 6 के जरिये अपने बीएलओ या वीएचए के माध्यम से आवेदन करने की बात कही।

डीईओ ने सभी कैंपस अंबेसडर को निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न जानकारियों से कराया अवगत…

बैठक में डीईओ श्री रंजन ने सभी कैंपस अंबेसडर को निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न जानकारी यथा ईवीएम,बीयू,सीयू,वीवीपैट,फॉर्म 6,चुनाव आयोग कैसे कार्य करता है से संबंधित विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया।उन्होंने कहा कि वोट हमे समानता का अधिकार देता है,वोट देकर मन में आत्म संतुष्टि की भावना जागृत होती है इससे हम किसी के सामने भी गर्व से कह सकते हैं कि सरकार गठन में हमारा भी मत है हमने भी मतदान किया है।आप अब अपने परिवारजनों,दोस्तों के बीच कुछ इसी प्रकार का संदेश लेकर जाये व उन्हें 13 और 20 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित करें।मौके पर स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता रवि कुमार,प्रभारी पदाधिकारी रश्मि रंजन,उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम समेत अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने