Palamu: कंडा घाटी में 30 वर्षीय बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत, जांच में जुटी पुलिस


प्रतिनिधि, पलामू :
औरंगाबाद-मेदिनीनगर मुख्य पथ एन एच 98 पर कंडा घाटी में शुक्रवार को अहले सुबह हरिहरगंज से मेदिनीनगर जाने के क्रम में एक बाइक सवार अज्ञात वाहन के चपेट में आने से कंडा घाटी में घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।  मृतक के पहचान हरिहरगंज निवासी लगभग 30 वर्षीय मृतक शेखर कुमार पीता राजेश कुमार विश्वकर्मा के रूप में हुई है । घटना की जानकारी मिलते ही नावा बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की पुरी जानकारी लेते हुए घटना के पीछे सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी । साथ ही नावा बाजार पुलिस ने शव को उठा कर मेदिनीनगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु भेज दिया गया है । और घटना की सूचना परिजनों को दे दिया गया है। घटना शुक्रवार अहले सुबह 09:15 बजे की है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने