27 अप्रैल को स्पेशल लोक अदालत का होगा आयोजन


प्रतिनिधि, मेदिनीनगर : झालसा के दिशा निर्देश व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में 27 अप्रैल 2024 को व्यवहार न्यायालय परिसर में स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने दी ।उन्होंने बताया कि स्पेशल लोक अदालत में विद्युत विभाग और एन आई एक्ट के मामले का निस्तारण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि स्पेशल लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा स्टेक होल्डर का बैठक  छह अप्रैल को किया गया था। जिसमें न्यायिक पदाधिकारी ,बैंक के अधिकारी, फाइनेंस कंपनी से जुड़े लोग ,विद्युत विभाग के अधिकारी , व अधिवक्ता लोग शामिल हुए थे। सभी लोगों को स्पेशल लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को मासिक लोक अदालत के साथ-साथ स्पेशल लोक अदालत का भी आयोजन किया जाना है। जिसमें व्यापक पैमाने पर मामले का निस्तारण किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने