पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पलामू श्री शशि रंजन के आदेश व प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री रवि आनंद के निर्देश पर गिरिवर+2 उच्च विद्यालय में दो पालियों में 1100 कर्मियों को तृतीय मतदान पदाधिकारी का चुनाव प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में तृतीय मतदान पदाधिकारी के कार्य व दायित्वों के साथ मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई।
जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी, रामानुज प्रसाद, अशोक सिंह व अमरेन्द्र पाठक तथा प्रशिक्षण कोषांग के प्रधान सहायक रामलखन राम व सहायक सौरभ कुमार सिन्हा ने प्रशिक्षण का अनुसमर्थन करते हुए कहा कि तृतीय मतदान पदाधिकारी सीयू का बैलेट बटन दबाकर मतदाता को वोटिंग कम्पार्टमेन्ट में वोट के लिए भेजते हैं। इसलिए उन्हें बहुत सजग व सावधान होकर कार्य करना है। ऐसे में यह प्रशिक्षण उपयोगी व अनिवार्य है। सदर एलआरडीसी श्री प्यारे लाल व छतरपुर एलआरडीसी श्री विजय कुमार केरकेट्टा ने अपनी टीम के साथ प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया।
वहीं गौतम कुमार,खिरोधर रविदास, जितेन्द्र कुमार सिंह, विकास सिंह, सत्येन्द्र कुमार, दिनेशचंद्र पासवान,अनिश कुमार सिंह, आशीष रंजन, नितेश कुमार, यमुना पंडा, संजय राम,कुंदन कुमार रंजन,अमर नोनिया,गौरव कुमार, मनोज कुमार अंबेडकर, सुमंत सिंह, बिजेंद्र कुमार, अमरकांत कुमार,भरत सिंह,अजय सिंह, दीपक प्रकाश पाण्डेय, दूधनाथ साहू, निखिल कुमार सिंह,निशिकांत नीरव, निक्सन कुमार, सुनील कुमार सिंह, शशिभूषण सिंह, अविनाश रंजन, रणविजय ठाकुर, धर्मराज मिश्र,छठी राम,रामदेव विश्वकर्मा, अर्जुन राम , विजय कुमार, निरंजन कुमार दूबे,रवि कुमार,महताब खान, सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय,क्यूम अंसारी, अशोक कुमार, लालकृष्ण भारद्वाज, विष्णुदेव महतो,देवेश पाण्डेय व आनंद मोहन सिंह सहित अनेक मास्टर प्रशिक्षकों ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया।
Tags
Palamu News