Crime: पुलिस ने पांडु थाना क्षेत्र से हथियार रखने और बेचने के आरोप में दो लोगो को लिया हिरासत में

 पलामू - पुलिस ने पांडु थाना क्षेत्र में टीसीबार गांव से हथियार रखने और बेचने के


आरोप में सलीम अंसारी नामक युवक को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने एक देशी कट्टा के साथ हथियार बनाने वाली सामानो को भी किया है जब्त । पुलिस ने आरोपी सलीम अंसारी को आर्म्स एक्ट के तहत भेजा जेल। पांडु थाना प्रभारी कुमार सौरभ के नेतृत्व में हुई कारवाई।

Chandan kumar

झारखंड का No.1 न्यूज़ portal है। समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो) शामिल होगी. इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. संचार इंडिया न्यूज में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, संचार इंडिया न्यूज उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने