❒ सामान्य विज्ञान {General Science} Top questions

❒ सामान्य विज्ञान {General Science}


प्रश्‍न 1- प्‍याज - लहसुन में गंध किस तत्‍व की उपस्थिति के कारण होती है।
उत्‍तर - पोटेशियम ।
प्रश्‍न 2- आलू किस कुल से सम्‍बन्धित है।
उत्‍तर - सोलेनेसी ।

प्रश्‍न 3- दालचीन पेड़ के किस भाग से प्राप्‍त की जाती है।
उत्‍तर - छाल से ।

प्रश्‍न 4- तारपीन का तेल किससे प्राप्‍त होता है।
उत्‍तर - ताड़ के वृक्ष्‍ा से ।

प्रश्‍न 5- इस सदी के प्रारम्‍भ में हवाई जहाज का आविष्‍कार किसने किया था ।
उत्‍तर - राइट ब्रदर्स ने ।

प्रश्‍न 6- किस प्रकार की जलवायु में पॉडजोल का निर्माण होता है।
उत्‍तर - भूमध्‍यसागरीय ।

प्रश्‍न 7- कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप है।
उत्‍तर - हीरा ।

प्रश्‍न 8- न्‍यूटन की गति का प्रथम नियम क्‍या कहलाता है।
उत्‍तर - जड़त्‍व का नियम ।

प्रश्‍न 9- पदार्थ की चतुर्थ अवस्‍था है।
उत्‍तर - प्‍लाज्‍मा ।

प्रश्‍न 10- मस्तिष्‍क की बीमारी को पहचाना जाता है।
उत्‍तर - ई. ई. जी ।

प्रश्‍न 11- प्‍याज किसका परिवर्तित रूप है।
उत्‍तर - तने का ।

प्रश्‍न 12- आवृति की इकाई क्‍या है।
उत्‍तर - हर्ट्ज ।

प्रश्‍न 13- साबूदाना किससे प्राप्‍त होता है।
उत्‍तर - साइकस से ।

प्रश्‍न 14- जडें किस भाग से विकसित होती है।
उत्‍तर - मूलांकुर से ।

प्रश्‍न 15- एम्पियर किसका मात्रक है।
उत्‍तर - विद्युत धारा का ।

प्रश्‍न 16- भारतीय वानस्‍पतिक सर्वेक्षण का मुख्‍यालय कहा स्थित है ।
उत्‍तर - कोलकता में ।

प्रश्‍न 17- स्‍तम्‍भ मूल होती है।
उत्‍तर - अपस्‍थानिक जड़ें ।

प्रश्‍न 18- गाजर एक प्रकार से क्‍या है।
उत्‍तर - जड़ ।

प्रश्‍न 19- पराश्रव्‍य तरंगों की आवृति कितनी होती है।
उत्‍तर - 20000 हर्ट्ज से अधिक ।

प्रश्‍न 20- लाइकेन किसके सूचक होते है।
उत्‍तर - वायु प्रदूषण के ।

प्रश्‍न 21- किसी वस्‍तु के द्रव्‍यमान और वेग के गुणनफल को क्‍या कहते है।
उत्‍तर - संवेग ।

प्रश्‍न 22- दूध से मक्‍खन निकालने की मशीन किस सिद्धान्‍त पर कार्य करती है।
उत्‍तर - अपकेंद्रीय बल के सिद्धान्‍त पर ।

प्रश्‍न 23- पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन सी राशि प्राप्‍त होती है।
उत्‍तर - द्रव्‍यमान ।

प्रश्‍न 24- एक व्‍यक्ति दीवार को धक्‍का देता है। और उसे विस्‍थापित करने में असफल हो जाता है। तो उसके द्वारा किया गया कार्य कितना होगा ।
उत्‍तर - शून्‍य ।

प्रश्‍न 25- बल किसका गुणनफल है।
उत्‍तर - द्रव्‍यमान और त्‍वरण का ।

प्रश्‍न 26- जब कोई व्‍यक्ति चन्‍द्रमा पर उतरता है तो उसके भार में क्‍या परिवर्तन होता है।
उत्‍तर - भार में कमी प्रतीत होती है।

प्रश्‍न 27- M.K.S पद्धति में बल का मात्रक क्‍या है।
उत्‍तर - न्‍यूटन ।
Reasoning by vishu sir
प्रश्‍न 28- C.G.S. पद्धति में बल का मात्रक क्‍या है।
उत्‍तर - डाइन ।

प्रश्‍न 29- 1 किग्रा भार कितने न्‍यूटन के बराबर होता है।
उत्‍तर - 9.8 न्‍यूटन ।

प्रश्‍न 30- एक व्‍यक्ति लिफ्ट पर खड़ा है और यदि डोरी टूट जाए तो उसे अपना भार कितना प्रतीत होगा ।
उत्‍तर - शून्‍य ।

प्रश्‍न 31- प्रथम वर्ग के उत्‍तोलक कौन से है।
उत्‍तर - तुला , कैंची , प्‍लास , बच्‍चों कें झूलने का तख्‍ता ।

प्रश्‍न 32- द्वितीय वर्ग के उत्‍तोलक कौन से है।
उत्‍तर - सरोता , नींबू निचोड़ने की मशीन ।

प्रश्‍न 33- तृतीय वर्ग के उत्‍तोलक कौन से है।
उत्‍तर - चिमटा , हल ।

प्रश्‍न 34- सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है क्‍यों ।
उत्‍तर - बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।

प्रश्‍न 35- एक लड़की झूले पर बैठी झूल रही है। उसकें खड़े हो जाने पर आवर्त काल पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा ।
उत्‍तर - आवर्त काल कम हो जाएगा ।

प्रश्‍न 36- C.G.S. पद्धति में कार्य की इकाई क्‍या है।
उत्‍तर - अर्ग / डाइन सेमी. ।

प्रश्‍न 37- M.K.S. पद्धति में कार्य का मात्रक क्‍या है।
उत्‍तर - जूल ।

प्रश्‍न 38- 1 जूल कितने अर्ग के बराबर होता है।
उत्‍तर - 107 अर्ग ।

प्रश्‍न 39- 1 मेगावॉट कितने वॉट के तुल्‍य होता है।
उत्‍तर - 1000000 ।

प्रश्‍न 40- 1 अश्‍व शक्ति कितने वॉट के बराबर होती है।
उत्‍तर - 746 वॉट ।

Chandan kumar

झारखंड का No.1 न्यूज़ portal है। समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो) शामिल होगी. इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. संचार इंडिया न्यूज में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, संचार इंडिया न्यूज उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने